भाजपा और बीजद एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन यह एक ‘फिक्स मैच’ है: श्रीकांत जेना

भाजपा और बीजद एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन यह एक ‘फिक्स मैच’ है: श्रीकांत जेना

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 12:11 AM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 12:11 AM IST

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना ने मंगलवार को दावा किया कि हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि यह एक “फिक्स मैच” है।

बालासोर से चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जेना ने आरोप लगाया कि देश के किसान पीड़ित हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, “बीजद और भाजपा के बीच समझौता हो गया है और वे बेनकाब हो गए हैं। चुनाव से पहले ही लोग जानते हैं कि मैच फिक्स है।”

इस बीच, बीजद विधायक सिमरानी नायक हिंडोल निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने के बाद मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने पार्टी में उनका स्वागत किया।

बीजद ने सोमवार को ढेंकनाल के सांसद महेश साहू को हिंडोल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

दो बार की विधायक नायक ने आरोप लगाया, “मैंने लगभग 10 वर्ष तक बीजद के लिए काम किया, लेकिन मेरे प्रयासों को पैसे से तौला गया। मेरे पास न पैसा है, न खदानें और न ही कोई उद्योग। इसलिए, बीजद मुझे ने टिकट नहीं दिया।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन