भाजपा, बीआरएस सांप्रदायिक मुद्दों पर फलते-फूलते हैं : अजहरुद्दीन

भाजपा, बीआरएस सांप्रदायिक मुद्दों पर फलते-फूलते हैं : अजहरुद्दीन

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 07:15 PM IST

हैदराबाद, सात नवंबर (भाषा) तेलंगाना के मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां सांप्रदायिक मुद्दों पर फलती-फूलती हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा कि दोनों पार्टियों को आगामी जुबली हिल्स उपचुनाव में अपने हश्र का एहसास हो गया है और इसलिए वे भ्रामक बातें कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे इन मुद्दों पर फलते-फूलते हैं। उनके पास और कोई काम नहीं है। बीआरएस और भाजपा दोनों साथ हैं। उपचुनाव तीन-चार दिनों में होने वाले हैं। उन्हें एहसास हो रहा है कि चुनावों में उनका क्या हश्र होगा। इसलिए वे ऐसी भ्रामक बातें कर रहे हैं।’’

वह केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार द्वारा उन पर और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पर की गई टिप्पणियों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निजाम के जमाने से हैदराबाद में हिंदू और मुसलमान सौहार्द से रहते आए हैं। अजहरुद्दीन ने कहा कि विपक्षी दलों का उद्देश्य धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना को बिगाड़ना है।

उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव उपचुनाव जीतेंगे।

केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने टोपी पहने नजर आए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को चुनौती दी कि वह अजहरुद्दीन को प्रार्थना करने और तिलक लगाने के लिए कहें।

जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप