Lok Sabha Chunav 2024 : पोलिंग बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगे थे और भी ये गंभीर आरोप

पोलिंग बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार : BJP candidate had to show anger at the polling booth, police arrested him

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 08:20 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 08:36 PM IST

नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इसी बीच खुर्दा के बीजेपी प्रत्याशी पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। उन पर EVM से तोड़फोड़ करने का आरोप है। ये घटना शनिवार को बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र के बोलागाड ब्लॉक के कौंरीपटना में बूथ 114 पर हुई। बता दें कि चिल्का के बीजेपी विधायक प्रशांत जगदेव को इस बार खुर्दा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

Read More : Watch Video: नीम के पेड़ में लगे आम के फल! कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने शेयर किया अपने आवास का अनोखा वीडियो 

Lok Sabha Chunav 2024 मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत जगदेव अपनी पत्नी के साथ बूथ पर गए, लेकिन ईवीएम खराब होने के कारण उन्हें वोट डालने के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि उनके और पीठासीन अधिकारी के बीच बहस होने लगी। इसी बीच उन्होंने ईवीएम को मेज से खींच लिया, और वह गिरकर टूट गई।

Read More : Cyclone Remal News Update: बंगाल पर मंडराया रेमल चक्रवात का खतरा, तैयारियों की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की अहम बैठक… 

पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि विधायक को पीठासीन अधिकारी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अलावा जगदेव पर IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने प्रशांत जगदेव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और फिलहाल वह खुर्दा जेल में बंद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp