भाजपा उम्मीदवार हंस ने प्रदर्शनकारी किसानों से लोकसभा चुनाव में “आशीर्वाद” देने का आग्रह किया

भाजपा उम्मीदवार हंस ने प्रदर्शनकारी किसानों से लोकसभा चुनाव में “आशीर्वाद” देने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 08:22 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 08:22 PM IST

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (भाषा) पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हंसराज हंस ने प्रदर्शनकारी किसानों से चुनाव में उन्हें “आशीर्वाद” देने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके “पैरोकार” बनेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हंस, तरनजीत सिंह संधू और प्रणीत कौर समेत भाजपा उम्मीदवारों को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। संधू अमृतसर और कौर पटियाला से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

मांगे पूरी नहीं होने को लेकर किसानों के आक्रोश का सामना कर रहे हंस ने शुक्रवार को फरीदकोट के जैतो में प्रदर्शनकारी किसानों के समूह बातचीत की।

हंस ने कहा, “मुझपर भरोसा करें और मुझे एक बार अपना आशीर्वाद दें।”

उन्होंने कहा कि वह उनके “पैरोकार” बन जाएंगे।

विभिन्न संगठनों से जुड़े किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को स्वीकार नहीं करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से कथित तौर पर नाराज हैं।

हंस ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा कि जब वह (उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट) सांसद थे तब भी उन्होंने उनके आंदोलन के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला था। उन्होंने कहा, “मैं संसद में दहाड़ूंगा। कम से कम एक बार मुझ पर भरोसा करें।”

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान पहले ही कह चुके हैं कि वे भाजपा का विरोध करेंगे और लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को “दंडित” करने के लिए कहेंगे।

पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज