भाजपा जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन पर हमले को लेकर टीएमसी को फंसा रही: ममता

भाजपा जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन पर हमले को लेकर टीएमसी को फंसा रही: ममता

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 06:19 PM IST

अशोकनगर (पश्चिम बंगाल), 21 मई (भाषा) जलपाईगुड़ी जिले में रामकृष्ण मिशन परिसर में तोड़फोड़ की घटना में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शामिल होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर कड़ा रुख अपनाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा संपत्ति विवाद के कारण हुई घटना में उनकी पार्टी को फंसाने के लिए झूठ बोल रही है।

बारासात लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह हमेशा से रामकृष्ण मिशन और अन्य सामाजिक-धार्मिक संगठनों की समर्थक रही हैं।

बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने कोलकाता में सिस्टर निवेदिता के आवास और स्वामी विवेकानन्द के जन्मस्थान का जीर्णोद्धार कराया। उन्होंने कहा कि वह धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करतीं और सभी धर्मों के उपासना स्थलों के नवीनीकरण के लिए काम करती हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘हमारी पार्टी के खिलाफ गलत सूचना फैलाकर मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर सकती हूं। अगर राज्य में कुछ भी होता है, तो एक प्रशासक के रूप में रिपोर्ट तुरंत मेरे पास आती है। मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। हम रामकृष्ण मिशन जैसे अन्य धार्मिक संगठनों का बहुत सम्मान करते हैं।’’

रामकृष्ण मिशन के एक पदाधिकारी ने सोमवार को कहा कि उपद्रवियों ने जलपाईगुड़ी जिले में रामकृष्ण मिशन के परिसर में तोड़फोड़ की और हथियारों का भय दिखाकर संतों और अन्य कर्मचारियों को जगह छोड़ने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह हुई इस घटना के पीछे एक स्थानीय भू-माफिया का हाथ है।

बनर्जी ने भाजपा पर संदेशखालि में दंगा कराने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘मार्क्सवादियों ने कोलकाता में अपने शासन के दौरान 19 आनंदमार्गियों को जलाकर मार डाला था, और जो लोग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए काम करते थे, वे अब भाजपा के साथ हैं।’’

उन्होंने कहा कि टीएमसी का पश्चिम बंगाल में माकपा के साथ कोई समझौता नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाने में वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का समर्थन करेगी।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश