वोट चोरी कर विभिन्न प्रदेशों की सरकारों पर काबिज हो रही है भाजपा : डोटासरा
वोट चोरी कर विभिन्न प्रदेशों की सरकारों पर काबिज हो रही है भाजपा : डोटासरा
जयपुर, 12 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह ‘वोट चोरी’ कर विभिन्न प्रदेशों की सरकारों पर काबिज हो रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत कार्यकर्ता भाजपा के वोट चोरी के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
यहां पार्टी कार्यालय में एक बैठक को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशभर में वोट चोरी कर सरकारों पर काबिज होने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा तथा देश के लोकसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग की मदद से भाजपा द्वारा की गई वोट चोरी का खुलासा किया है।
डोटासरा ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार बड़े पैमाने पर गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों के वोट का अधिकार छीना गया यह प्रत्यक्ष प्रमाण है कि भाजपा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं के वोट का अधिकार छीनने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मजबूत कार्यकर्ता भाजपा के वोट चोरी के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
एक बयान के अनुसार डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस ने राजस्थान में सभी 52 हजार 439 बूथों पर बीएलए नियुक्त कर दिए हैं जिन्हें अपने-अपने बूथों पर एसआईआर प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहे।
डोटासरा ने कहा कि ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ हस्ताक्षर अभियान के तहत राज्य भर में 15 लाख से अधिक लोगों ने कांग्रेस के अभियान के समर्थन में अपने हस्ताक्षर दिए हैं जिन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपा जा रहा है। इस बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी संबोधित किया।
भाषा
पृथ्वी
रवि कांत

Facebook



