भाजपा नेता ने कहा- राहुल ने संसद में ‘लोफर’ की तरह आंख मारी

भाजपा नेता ने कहा- राहुल ने संसद में ‘लोफर’ की तरह आंख मारी

  •  
  • Publish Date - July 24, 2018 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद में आंख मारने पर राजनीतिक विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा नेताओं के एक के बाद एक बयान आ रहे हैं। अब गोवा बीजेपी के प्रवक्ता दत्ता प्रसाद नाईक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें देश के लोगों से जुड़े मुद्दों की समझ नहीं और इसलि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया और संसद में एक लोफरकी तरह आंख मारी

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडांकर के सीएम मनोहर पर्रिकर को गठबंधन सहयोगियों के हाथों की कठपुतली‘ बताने के एक दिन बाद राहुल गांधी पर बीजेपी ने ये हमला किया है। नाइक ने कहा, ‘मैं गोवा कांग्रेस से कहूंगा कि वह 2019 के लोकसभा चुनावों के लि एक विश्वसनीय नेता की तलाश में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय की मदद करें क्योंकि उनके अध्यक्ष राहुल गांधी के लिये सुर्खियों में बने रहना मुश्किल हो रहा है और उन्हें सस्ते हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं’।

यह भी पढ़ें : ब्लैकमेल कर 11 साल तक बलात्कार के आरोप में शिक्षाकर्मी गिरफ्तार

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के पास भारत के लोगों से जुड़े मुद्दे की समझ नहीं है उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर में प्रधानमंत्री को लगे लगा लिया और फिर एक लोफर की तरह आंख मारी


वेब डेस्क, IBC24