भाजपा नेता ने सीबीआई को पत्र लिखकर संदेशखालि ‘यौन उत्पीड़न पीड़िताओं’ की सुरक्षा मांगी

भाजपा नेता ने सीबीआई को पत्र लिखकर संदेशखालि ‘यौन उत्पीड़न पीड़िताओं’ की सुरक्षा मांगी

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 10:32 PM IST

संदेशखालि(पश्चिम बंगाल), 13 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता प्रियंका टिबरेवाल ने संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा किये गए यौन उत्पीड़न की कथित पीड़िताओं की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने का केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से आग्रह किया है।

टिबरेवाल ने पश्चिम बंगाल में, उत्तर 24 परगना जिले के संकटग्रस्त इलाके में भाजपा के प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय एजेंसी को पत्र लिखा है।

भाजपा की प्रदेश इकाई सचिव टिबरेवाल ने हालिया पत्र में आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें वापस लेने के लिए ‘‘यौन उत्पीड़न पीड़िताओं’’ को धमकी दी गई, लेकिन पुलिस उनकी मदद करने के लिए आगे नहीं आई।

टिबरेवाल भाजपा की कानूनी टीम का एक प्रमुख चेहरा हैं।

उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को पीड़िताओं के बयान दर्ज करने का निर्देश दिया था और कहा था कि राज्य पुलिस इलाके के संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाये।

भाजपा नेता ने दावा किया कि हालांकि, एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया और महिलाएं अपनी शिकायतें वापस लेने के लिए धमकियों का सामना कर रही हैं।

उन्होंने इलाके में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तुरंत तैनाती किये जाने का भी समर्थन किया ताकि संदेशखालि पीड़िताओं के भयादोहन को रोका जा सके।

कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित संदेशखालि में इस साल की शुरूआत में, शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न एवं भूमि हड़पने के आरोपों के बाद प्रदर्शन हुए थे।

हाल में, सोशल मीडिया पर सामने आये कई वीडियो में यह दावा किया गया था कि एक स्थानीय भाजपा नेता ने कई महिलाओं को सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया, जिनपर बाद में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें लिखी गईं। साथ ही, प्रदर्शन में शामिल होने के एवज में महिलाओं को पैसे दिये गए।

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ इन वीडियो की प्रामाणिकता को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सका है।

भाषा सुभाष माधव

माधव