भाजपा नेताओं का आशा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन |

भाजपा नेताओं का आशा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

भाजपा नेताओं का आशा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 18, 2021/3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कर्मियों के साथ उनके वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के समीप प्रदर्शन किया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती से आशा कर्मियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह ‘‘शर्मनाक’’ है कि केजरीवाल सरकार ने 2018 में आशा कर्मियों का मानदेय दोगुना करने के मोदी सरकार के फैसले को लागू नहीं किया है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने के बजाय टीकाकरण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में भाग लेने वाली आशा कर्मियों को अगर सरकार यह मुहैया नहीं करा सकती है तो उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां के दौरों में केजरीवाल ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है लेकिन आशा कर्मियों पर कोई ध्यान नहीं दिया।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)