भाजपा नेताओं ने कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, तत्काल राहत उपायों की मांग की
भाजपा नेताओं ने कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, तत्काल राहत उपायों की मांग की
बीदर (कर्नाटक), 29 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र की सीमा से लगे उत्तरी कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार को दौरा किया।
पड़ोसी राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण महाराष्ट्र से निकलने वाली कृष्णा और भीमा जैसी नदियां उफान पर हैं।
सूत्रों ने बताया कि इन नदियों पर बने बांधों के फाटक खोल दिए जाने के बाद घर जलमग्न हो गए, फसलें नष्ट हो गईं तथा पुल और पुलिया डूब गए या बह गए।
सूत्रों के अनुसार, कलबुर्गी, विजयपुरा, बीदर और यादगीर ये चार जिले सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। बीदर और कलबुर्गी को जोड़ने वाले पुल के उफनती भीमा नदी में पूरी तरह डूब जाने के कारण वहां सैकड़ों वाहन फंस गए।
प्रतिनिधिमंडल में कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलावदी नारायणस्वामी और विधायक शैलेन्द्र बेल्देले, प्रभु चौहान और शरणु सालागर शामिल थे।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता ने ट्रैक्टर पर सवार होकर बीदर तालुका के इस्लामपुर गांव में फसल क्षति का मुआयना किया और उन्होंने स्थिति का आकलन करने के लिए कलबुर्गी के कई गांवों का भी दौरा किया।
कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए विजयेंद्र ने कहा, ‘‘किसान संकट में हैं। सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से अनुरोध करता हूं कि राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) के तहत केंद्रीय अनुदान का इंतज़ार करने के बजाय वे और धनराशि जारी करें।’’
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



