सदन में आपस में भिड़े दो सांसद, कांग्रेस सांसद ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा- संसद सुरक्षित नहीं महिलाओं के लिए

सदन में आपस में भिड़े दो सांसद, कांग्रेस सांसद ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा- संसद सुरक्षित नहीं महिलाओं के लिए

सदन में आपस में भिड़े दो सांसद, कांग्रेस सांसद ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा- संसद सुरक्षित नहीं महिलाओं  के लिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 2, 2020 5:06 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को दिल्ली हिंसा का मुद्दो जमकर गूंजा। हालात ऐसे हो गए कि भाजपा कांग्रेस के सांसद सदन में ही आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर धक्का मु​क्की किए जाने का अरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर संसद की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि संसद महिला सांसदों के लिए सुरक्षित नहीं है।

Read More: सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दिया अल्टीमेटम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की। उन्होंने भाजपा सांसद जसकौर मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं एक दलित महिला हूं। आज जब संसद का सत्र दोपहर 3 बजे शुरू हुआ, तो मैं दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाने के लिए वेल की ओर बढ़ रही थी। उस समय भाजपा सांसद ने मेरे कंधे पर मारा। संसद महिला सांसदों के लिए सुरक्षित नहीं है।

Read More: अफगानिस्तान में शांति समझौते को झटका ? तालिबान ने खत्म किया आंशिक संघर्ष विराम

वहीं, राम्या हरिदास के आरोपों पर भाजपा सांसद मीणा ने जवाब देते उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही उन्होंने लोकसभा में बैनर खोला, वह मेरे सिर में बहुत तेजी से लगा। मैंने उनसे आगे बढ़ने को कहा। मगर मैंने उन्हें धक्का या मारने की कोशिश नहीं की। अगर वह कहती हैं कि मैंने ‘दलित’ शब्द का प्रयोग किया है, तो मैं भी एक दलित महिला हूं।

Read More: पुलिस महकमे में बंपर तबादले, 27 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

संसद में सांसदों के बीच हुई मारपीट को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि तीन बार की सांसद जसकौर मीणा को सदन में धक्का दिया गया। विपक्ष की सांसद (राम्या हरिदास) ने भाजपा के दलित सांसद को भड़काने के लिए धक्का दिया। मैं लोकसभा अध्यक्ष से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील करती हूं।

Read More: पीएम मोदी का चौंकाने वाला ट्वीट, कहा’ सोच रहा हूं सोशल मीडिया से हट जाऊं’


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"