भाजपा अध्यक्ष ने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना से मुलाकात की

भाजपा अध्यक्ष ने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना से मुलाकात की

भाजपा अध्यक्ष ने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना से मुलाकात की
Modified Date: October 14, 2025 / 11:26 pm IST
Published Date: October 14, 2025 11:26 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को भारत दौरे पर आए मंगोलिया के राष्ट्रपति हुरेलसुख उखना से मुलाकात की और मंगोलियन पीपुल्स पार्टी के साथ गहरे राजनीतिक सहयोग का प्रस्ताव रखा।

सत्तारूढ़ पार्टी की पहल ‘भाजपा को जानो’ के तहत आयोजित इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नड्डा ने स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भी सुझाव दिया।

भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने बताया, ‘राष्ट्रपति हुरेलसुख उखना का स्वागत करते हुए नड्डा ने कहा कि उनकी इस यात्रा का विशेष महत्व है क्योंकि भारत और मंगोलिया अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे, समावेशी विकास के उसके दृष्टिकोण और ‘भाजपा को जानो’ पहल के माध्यम से पार्टी के वैश्विक संपर्क प्रयासों पर प्रकाश डाला।’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2015 की ऐतिहासिक मंगोलिया यात्रा को याद किया, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मंगोलिया यात्रा थी, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचा दिया था।’’

राष्ट्रपति उखना सोमवार को चार दिवसीय भारत दौरे पर नयी दिल्ली पहुंचे। यह उनका भारत का पहला दौरा है।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में