पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया, भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए: मालीवाल

पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया, भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए: मालीवाल

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 09:18 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 09:18 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई कथित मारपीट के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर इस कथित घटना के तीन दिन बाद उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए बहुत कठिन रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार द्वारा कथित मारपीट के मामले में बृहस्पतिवार को मालीवाल का बयान दर्ज किया।

मालीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और कहा कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे।’’

उन्होंने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है और स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं।

मालीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा के लोगों से विशेष आग्रह है कि इस घटना पर राजनीति न करें।’’

एक अधिकारी के अनुसार मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया।

अधिकारी ने बताया कि मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर सकती है।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव