भाजपा नौ दिसंबर को सुवर्ण विधान सौध का घेराव करेगी: विजयेंद्र
भाजपा नौ दिसंबर को सुवर्ण विधान सौध का घेराव करेगी: विजयेंद्र
बेंगलुरु, छह दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने शनिवार को कहा कि पार्टी बड़ी संख्या में किसानों के साथ नौ दिसंबर को राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान बेलगावी में सुवर्ण विधान सौध का घेराव करेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस विरोध-प्रदर्शन का उद्देश्य राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों और कांग्रेस सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करना है।
विजयेंद्र ने कहा कि भाजपा और जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा नहीं की।
कर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आठ से 19 दिसंबर तक बेलगावी में होगा।
विजयेंद्र ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, “शीतकालीन सत्र सोमवार से बेलगावी में शुरू हो रहा है। विपक्ष के नेताओं, भाजपा-जदएस के नेताओं और मैंने राज्य की चिंताओं को उठाने, कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करने और उत्तर कर्नाटक से संबंधित मुद्दों, सिंचाई और किसानों पर चर्चा करने के लिए अपनी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहा है, विजयेंद्र ने कहा कि अब तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, “अगर सत्ताधारी दल के सदस्य खुद सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।”
विजयेंद्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने के बाद राज्य में नयी शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में देरी के लिए भी सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “हम सत्र में इन मुद्दों को उठाएंगे।”
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल

Facebook



