झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा छात्रवृत्ति, धान खरीद से जुड़े मुद्दे उठाएगी
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा छात्रवृत्ति, धान खरीद से जुड़े मुद्दे उठाएगी
रांची, सात दिसंबर (भाषा) झारखंड में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि वह विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने और धान खरीद शुरू नहीं होने जैसे मुद्दे उठाएगी।
यह निर्णय भाजपा के विधायक दल की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने की।
राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ और 11 दिसंबर को समाप्त होगा, जिसमें कुल पांच कार्यदिवस शामिल हैं।
भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने राज्य के “ज्वलंत मुद्दों” पर सरकार को घेरने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। सरकार ने किसानों से धान की खरीद शुरू नहीं की है। किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वे अपना धान बिचौलियों को कम कीमत में बेचें।”
भाषा
राखी पारुल
पारुल

Facebook



