भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण का कर रही इस्तेमाल :माकपा |

भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण का कर रही इस्तेमाल :माकपा

भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण का कर रही इस्तेमाल :माकपा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : September 17, 2021/1:00 am IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण’’ के दोहरे इंजन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

हाल में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर उन पर निशाना साधते हुए वामपंथी दल के मुखपत्र ‘ पीपुल्स डेमोक्रेसी’ ने कहा कि इस भाषण के विषय ने स्पष्ट कर दिया कि ‘दोहरे इंजन’ का असली मतलब क्या है। मुखपत्र ने कहा, ‘‘ यह सांप्रदायिक एवं जातीय अपील का सम्मिश्रण है।’’

पार्टी मुखपत्र के संपादकीय में दावा किया गया, ‘‘ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बीच भाजपा मोदी एवं आदित्यनाथ के नेतृत्व में सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण के दोहरे इंजन पर सवार हो गयी है। नरेंद्र मोदी के भाषण को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसी पृष्ठभूमि में देखा जाना चाहिए।’’

उसने कहा, ‘‘ वह लोगों को चार पांच साल का समय याद दिलाना नहीं भूले जब परिवार अपने घरों में भय के साये में रहते थे तथा बहन एवं बेटियां बाहर निकलने से डरती थीं। भय के इस माहौल से कई लोगों को अपना पैतृक घर छोड़ना पड़ा। यह भाजपा सांसद हुकुम सिंह के इस झूठे दावे की प्रतिध्वनि थी कि मुस्लिम अपराधियों के डर के कारण शामली जिले में सैकड़ों परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया था।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers