अगर भाजपा ओडिशा की सत्ता में आती है तो पत्रकारों को पेंशन देगी : प्रधान

अगर भाजपा ओडिशा की सत्ता में आती है तो पत्रकारों को पेंशन देगी : प्रधान

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 08:04 PM IST

भुवनेश्वर, सात मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओडिशा की सत्ता में आती है तो पत्रकारों के लिए पेंशन की व्यवस्था करेगी।

प्रधान ने संबलपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ‘सबका साथ सबका विश्वास’ में भरोसा करते हैं। इसी के तहत हम पत्रकारों के लिए पेंशन का प्रावधान करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि पत्रकारों को मान्यता देने की नीति में बदलाव किया जाएगा ताकि व्यक्तिगत स्तर पर लिखने वाले, उप अनुमंडलीय स्तर पर कार्य करने वालों को भी इसमें शामिल किया जा सके।

शिक्षामंत्री ने कहा कि मीडिया कर्मियों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में प्रवेश करने पर लगाई गई रोक भी हटाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ उचित दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि पत्रकार सरकार की कार्य प्रणाली की खबर दे सकें।’’

ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

भाषा धीरज संतोष

संतोष