भाजपा का एकमात्र काम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना: आप

भाजपा का एकमात्र काम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना: आप

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 09:49 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 09:49 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका एकमात्र काम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना है।

आप ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के आरोप पत्र के पीछे भाजपा है जिसे जल्द ही शहर की अदालत में दाखिल किए जाने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ईडी द्वारा जल्द ही दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में एक नया आरोप पत्र दायर करने की उम्मीद है और इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता और कुछ अन्य लोगों को बतौर आरोपी नामित किया जा सकता है।

आप के सूत्रों ने आरोप लगाया कि ईडी का आरोप पत्र दरअसल भाजपा का आरोप पत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र काम केजरीवाल को बदनाम करना रह गया है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह वर्तमान में धनशोधन मामले में न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है और एजेंसी द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है।

इससे पहले दिन में ईडी ने भी धनशोधन के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का विरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल किया जिसमें कहा गया कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक है और न ही संवैधानिक।

उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और शुक्रवार को फैसला सुना सकता है।

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि केजरीवाल को न तो दोषी ठहराया गया है और न ही उनके खिलाफ कोई मुकदमा शुरू हुआ है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश