मतदाता सूची में गड़बड़ी की कोशिश करने पर बीएलओ की पिटाई की जाएगी: त्रिपुरा कांग्रेस विधायक
मतदाता सूची में गड़बड़ी की कोशिश करने पर बीएलओ की पिटाई की जाएगी: त्रिपुरा कांग्रेस विधायक
अगरतला, सात दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने रविवार को कहा कि अगर बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) राज्य में प्रस्तावित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम हटाने या कोई फर्जी नाम शामिल करने का प्रयास करेंगे, तो उनकी सार्वजनिक रूप से ‘‘पिटाई की जाएगी।’’
प्रस्तावित कवायद के लिए अगरतला के इंद्रनगर में कांग्रेस के बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) के वास्ते आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रॉय बर्मन ने कहा कि पार्टी पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची चाहती है तथा वह त्रिपुरा में वह सब नहीं होने देगी, ‘‘जो महाराष्ट्र, बिहार और हरियाणा में हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को मृत मतदाताओं या विदेशी नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फर्जी या छद्म मतदाताओं या किसी व्यक्ति का नाम दो या तीन बार शामिल करने जैसा कोई भी अनैतिक कृत्य नहीं होने दिया जाएगा। त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है।’’
रॉय बर्मन ने कहा कि अगर बीएलओ मतदाता सूची में फर्जी नाम शामिल करने जैसा कोई अनैतिक कार्य करने की कोशिश करेंगे, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा एक छोटा राज्य है, जहां हर कोई एक-दूसरे को जानता है। अगर कोई बीएलओ सत्तारूढ़ दल के दबाव में असली मतदाताओं के नाम हटाने या कोई फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी सार्वजनिक रूप से पिटाई की जाएगी।’’
बाद में, रॉय बर्मन ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कथित तौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोकना चाहती थी और उसने डेकोरेटर को लाउडस्पीकर लगाने, कुर्सियां उपलब्ध कराने तथा मंच बनाने से रोका था।
उन्होंने कहा, ‘‘इन बाधाओं के बावजूद, हम खुले आसमान के नीचे बीएलए और बूथ प्रेसीडेंट के लिए प्रशिक्षण शुरू करने में सफल रहे।’’
मुख्यमंत्री माणिक साहा पर निशाना साधते हुए रॉय बर्मन ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि ‘सुशासन के नेता’ इस संबंध में ठोस कदम उठाएंगे, ताकि हमें राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने का उचित अवसर मिल सके।’’
भाषा
अमित पारुल
पारुल

Facebook



