तमिलनाडु के कोयंबटूर में रेडियो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

तमिलनाडु के कोयंबटूर में रेडियो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

कोयंबटूर, 25 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के स्टेशन को 17 जनवरी को तमिल अभिनेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम.जी. रामचंद्रन की जयंती पर उनके गीतों का प्रसारण नहीं करने के लिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को डाकपत्र के जरिये यह धमकी दी गई।

पुलिस ने कहा कि वह पत्र भेजने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है और एआईआर स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश