रांची में अस्थि मज्जा प्रतिरोपण इकाई स्थापित की जाएगी : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री

रांची में अस्थि मज्जा प्रतिरोपण इकाई स्थापित की जाएगी : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 03:51 PM IST

रांची, नौ दिसंबर (भाषा) झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि रांची में जल्द ही अस्थि मज्जा प्रतिरोपण (बीएमटी) इकाई स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के बाहर थैलेसीमिया रोगियों के अस्थि मज्जा प्रतिरोपण का खर्च वहन करने पर भी विचार कर रही है।

अंसारी कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव द्वारा राज्य में थैलेसीमिया रोगियों की स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान उठाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

यादव ने जानना चाहा कि क्या सरकार के पास थैलेसीमिया रोगियों का कोई आंकड़ा है और क्या वह अस्थि मज्जा प्रतिरोपण का खर्च वहन करने की योजना बना रही है, जो उपचार के लिए महत्वपूर्ण है।

मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि सरकार राज्य में थैलेसीमिया रोगियों का आंकड़ा संकलित कर रही है और यह कार्य एक महीने में पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘चाईबासा में रक्त चढ़ाए जाने के बाद थैलेसीमिया से पीड़ित पांच बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के मुद्दे पर सरकार गंभीर हो गई है।’’

अंसारी ने कहा कि झारखंड में अस्थि मज्जा प्रतिरोपण इकाई नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने रांची के सदर अस्पताल में सात करोड़ रुपये की लागत से एक इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है। सरकार राज्य के बाहर थैलेसीमिया रोगियों के अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की लागत वहन करने पर भी विचार कर रही है, जो लगभग 14 लाख रुपये है।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल