बीआरएस एमएलसी कविता का संगठन महिला आरक्षण को शीघ्र लागू कराने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगा

बीआरएस एमएलसी कविता का संगठन महिला आरक्षण को शीघ्र लागू कराने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगा

  •  
  • Publish Date - November 5, 2023 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 5, 2023 / 03:18 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

हैदराबाद, पांच नवंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता ने रविवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाला सांस्कृतिक संगठन ‘भारत जागृति’ महिला आरक्षण कानून को शीघ्र लागू कराने की मंशा से कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर रहा है।

कविता के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि कानूनी विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ‘भारत जागृति’ इस मामले में उच्चतम न्यायालय में लंबित याचिकाओं में खुद को पक्षकार बनाएगा।

कई संगठन और दल महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव में महिला आरक्षण को लागू करने के उपाय करे।

कुछ संगठन इस मामले को लेकर पहले ही अदालत जा चुके हैं।

महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में कविता ने इस साल मार्च महीने में दिल्ली में भूख हड़ताल की थी।

भाषा साजन संतोष

संतोष

संतोष