बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ‘साइक्लॉथन’ का आयोजन किया

बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ‘साइक्लॉथन’ का आयोजन किया

बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ‘साइक्लॉथन’ का आयोजन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: December 27, 2020 7:12 pm IST

जम्मू, 27 दिसंबर (भाषा) जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 80 से अधिक साइकिल चालकों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ कार्यक्रम के तहत ‘साइक्लॉथन’ में हिस्सा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ‘साइक्लॉथन’ के तहत साइकिल चालक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद साइकिल चलाते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांवों से होकर गुजरे।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि साइकिल चालकों में बल की विभिन्न बटालियनों के सीमा प्रहरी, जम्मू स्थित साइकिल चालक क्लब के सदस्य और स्थानीय युवा शामिल थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ‘साइक्लॉथन’ को सत्तोवाली में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक सुरजीत सिंह ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए युवाओं से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने साथ ही उन्हें फिट और स्वस्थ रहने को कहा।

भाषा शुभांशि अमित

अमित


लेखक के बारे में