जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप बीएसएफ कर्मियों ने एक ग्रामीण की जान बचायी |

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप बीएसएफ कर्मियों ने एक ग्रामीण की जान बचायी

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप बीएसएफ कर्मियों ने एक ग्रामीण की जान बचायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 18, 2021/9:03 pm IST

जम्मू, 18 सितंबर (भाषा) जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा के समीप सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जहरीले सांप के काट लेने से घायल एक ग्रामीण की जान बचायी।

अधिकारियों ने बताया कि खटमरिया सीमा चौकी के पास बेगा गांव के सामी चौधरी एवं सुभाष कुमार घास काट रहे थे, उसी बीच चौधरी रोने-चीखने लगा जिस पर समीप की चौकी के बीएसएफ कर्मियों का उधर ध्यान गया।

उन्होंने बताया कि जब बीएसएफ कर्मी उसके पास पहुंचे तब उन्होंने पाया कि एक जहरीले सांप से उसे काट लिया है।

उन्होंने बताया कि इस ग्रामीण को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों ने चौधरी की जान बचाने के लिए बीएसएफ कर्मियों की सराहना की।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers