बसपा विधायक को दाऊद इब्राहिम के नाम पर जान से मारने की धमकी, मांगे एक करोड़

बसपा विधायक को दाऊद इब्राहिम के नाम पर जान से मारने की धमकी, मांगे एक करोड़

बसपा विधायक को दाऊद इब्राहिम के नाम पर जान से मारने की धमकी, मांगे एक करोड़
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: August 12, 2018 1:50 pm IST

लखनऊ। यूपी के बलिया जिला की रसड़ा विधानसभा सीट के बसपा विधायक को उमाशंकर सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बसपा विधायक को ये धमकी एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से दी गई। ईमेल में कहा गया है कि एक करोड़ रुपए न देने पर गोली मार दी जाएगी।

दूसरी बार विधायक बने उमाशंकर को ईमेल में लिखा गया है कि ‘वार्निंग, जीना है या मरना है तू डिसाइड कर, तेरे लिए एक गोली ही काफी है मैं नहीं चाहता बलिया की जनता का सेवक दुनिया छोड़े, कीमत एक करोड़, यस या नो’। ये ईमेल मिलने के बाद विधायक ने लखनऊ के गोमती नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

 ⁠

यह भी पढ़ें : नाबालिग में बढ़ती नशे की लत और अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया डियर जिंदगी अभियान

विधायक ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे उन्हें एक एसएमएस आया। इसमें लिखा था कि ‘Check you mail’। तब उन्होंने इस मैसेज को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन 8 अगस्त की दोपहर दुबारा उसी नंबर से मैसेज आया और लिखा था ‘Last warning Uma sankar singh Yes or NO 1 crore’। तब जाकर उन्होंने अपना ई-मेल चेक किया तो उसमें rk3905842@gmail.com से एक ई-मेल आया हुआ था। इस ई-मेल में जिसमें दाऊद की तस्वीर के साथ जान के मारने की धमकी और 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में