बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- पीएम मोदी का जो दलित प्रेम है, वो नकली

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- पीएम मोदी का जो दलित प्रेम है, वो नकली

  •  
  • Publish Date - May 13, 2019 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं, और 19 मई को सातवें चरण के लिए मतदान होना है, इधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी का जो दलित प्रेम है, वो नकली है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी का दावा, ‘प्रियंका गांधी के दौरे से जीतेगी कांग्रेस’

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलवर कांड को लेकर गलत तरीके से राजनीति करते हैं, और दलितों का वोट पाने के लिए पीएम मोदी अब दलितों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार पर कभी कुछ नहीं बोले हैं’।

ये भी पढ़ें: पानी नहीं मिलने पर निगम अधिकारियों को मटके देकर जताया विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

इतना ही नहीं मायावती ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कहा कि, अगर अलवर कांड के आरोपियों पर कांग्रेस सरकार कार्रवाई नहीं की तो राजस्थान सरकार से वें समर्थन वापस ले सकती हैं। पीएम मोदी हमला बोलते हुए कहा पीएम मोदी गुजरात के उना कांड, रोहित बेमुला की मौत, और दलितों पर अत्याचार को लेकर पीएम मोदी स्तीफा क्यों नहीं देते हैं।