उड़ान योजना के ल‍िए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान: ममता भूपेश |

उड़ान योजना के ल‍िए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान: ममता भूपेश

उड़ान योजना के ल‍िए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान: ममता भूपेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 23, 2022/8:17 pm IST

जयपुर, 23 सितम्बर (भाषा) राजस्‍थान सरकार ने मह‍िलाओं एवं बाल‍िकाओं को निशुल्‍क सेनेटरी नैपक‍िन देने की अपनी ‘आई एम शक्ति उड़ान’ योजना के तहत वित्‍त वर्ष 2022- 23 में 200 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को दिये जा रहे निशुल्क सेनेटरी नैपकिन के आकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस योजना के तहत नैपकिन इस्तेमाल करने वाली बच्चियों और महिलाओं से साइज के संबंध में जो सुझाव आएंगे, उन पर विशेषज्ञों और चिकित्सकों के साथ चर्चा की जाएगी और तदनुसार निर्णय किया जाएगा।

भूपेश ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि आईएमशक्ति उड़ान योजना पूरे राज्य में चरणबद्ध रूप में लागू की जा रही है। राजस्थान देश में पहला राज्य है, जहां इतने बड़े स्तर पर यह योजना चलाई जाएगी।

इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विधायक राजेन्द्र राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि आई एम शक्ति उड़ान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33 जिलों के कुल 60,361 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक करोड़ 15,26,050 लाभार्थियों एवं 34104 राजकीय विद्यालयों पर 26,48,326 लाभार्थियों के लिए निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के आपूर्ति आदेश जारी क‍िए गए।

मंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष में राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा कुल 31 जिलों के 26,220 स्कूलों एवं 23 जिलों के कुल 31 हजार 255 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाये गये हैं।

मंत्री ने कहा कि महिलाओं व स्कूली बालिकाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिये राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड द्वारा विगत एक वर्ष में 104 करोड़ 78 लाख 79 हजार रुपये का व्यय किया गया है।

भाषा पृथ्‍वी कुंज

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers