पलामू में व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या का आरोप

पलामू में व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 12:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

मेदिनीनगर, 13 अप्रैल (भाषा) झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में बुधवार शाम एक व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग को जाम कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग 11 बजे व्यवसायी पप्पू शौण्डिक अपने घर से निकले थे और रात लगभग आठ बजे उनका शव हरिहरगंज में ही वन विभाग की जांच चौकी के पास स्थित एक होटल के अहाते से बरामद किया गया।

थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि शव का पैर बंधा हुआ था और आसपास टूटे हुए फर्नीचर वगैरह मिलने से उनकी पीट-पीट कर हत्या किये जाने की आशंका में परिजन व आम व्यवसायियों का आक्रोश फूट पड़ा।

शव मिलने के बाद गुस्से में व्यवसायियों ने होटल के फर्नीचर सहित अन्य सामानों को सड़क पर फेंक कर उनमें आग लगा दी। लोगों द्वारा मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग को जाम कर देने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर आवागमन ठप है।

उन्होंने बताया कि होटल शहर के ही बेलौदर मुहल्ला निवासी संजीत सिंह का बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पर दास के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन नाराज लोगों ने अभी शव को पुलिस के कब्जे में नहीं दिया है।

इस बीच, छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार भी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

मृतक के भाई राजेश शौण्डिक ने बताया कि करीब 11 बजे नाश्ता करने के बाद पप्पू शौण्डिक घर से निकले थे। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे के आसपास संपर्क करने का प्रयास करने पर उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला।

राजेश ने बताया कि शाम तक जब पप्पू घर नहीं लौटे तो हरिहरगंज थाना प्रभारी को भी सूचना दी गई। खोजबीन के बीच ही रात करीब आठ बजे होटल की जांच करने पर वहां से शव बरामद हुआ।

राजेश शौण्डिक की होटल मालिक संजीत सिंह से जमीन खरीद-बिक्री को लेकर कुछ बातचीत चल रही थी।

इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है और पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत करने में जुटी हुई है।

भाषा, संवाद, इन्दु शफीक

शफीक