दिल्ली में व्यापारी का अपहरण, 20 लाख रुपये चुकाने में विफल रहने को लेकर मारपीट की गई

दिल्ली में व्यापारी का अपहरण, 20 लाख रुपये चुकाने में विफल रहने को लेकर मारपीट की गई

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 01:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दिल्ली में एक व्यापारी का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई। व्यापारी धनराशि उधार देने वाली एक कंपनी से लिये गए 20 लाख रुपये का ऋण चुकाने में कथित तौर पर विफल रहा। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित अहलावत (29) और मोहित अहलावत (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शोभित अग्रवाल (45) के साथ शनिवार रात केजी मार्ग स्थित उनके कार्यालय में मारपीट की।

पुलिस के अनुसार पीड़ित ने दावा किया कि आरोपी उसके कार्यालय में घुस गए, उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने कहा कि उसने उस दिन ऋण राशि चुका दी थी।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा, ‘‘शोभित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका अपहरण किया और बाद में उन्हें उनके कार्यालय के बाहर छोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा अमित धीरज

धीरज