CAA, NRC कल की बातें, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ आना होगा- कपिल सिब्बल

CAA, NRC कल की बातें, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ आना होगा- कपिल सिब्बल

  •  
  • Publish Date - April 25, 2020 / 08:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को एक साथ मिलकर काम करने की अपील की है।

पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान गृह मंत्रालय ने इन दुकानों-संस्थानों को दी छूट, दुकान खोलने…

सिब्बल ने बयान दिया है कि ‘मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि CAA,NRC की कल की बातें हैं, छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी। COVID19 के बाद एक नया दौर शुरू हुआ है, उन बातों पर गौर करें जहां विपक्ष, सत्ता पक्ष और सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएं।

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस मिले, संक्रमितों की संख्या…

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,429 नए मामले सामने आए हैं और 57 मौतें हुई हैं।

पढ़ें- मुबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 357 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, ..

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है (इसमें 18,668 सक्रिय मामले, 5,063 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 775 मौतें शामिल हैं)।