असम में 105 एकड़ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू

असम में 105 एकड़ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू

असम में 105 एकड़ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू
Modified Date: December 16, 2025 / 09:54 pm IST
Published Date: December 16, 2025 9:54 pm IST

गुवाहाटी, 16 दिसंबर (भाषा) असम के नगांव जिले में 105.18 एकड़ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को बेदखली अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ढिंग राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलनाबोरी, टुकटुकी, भेरबेरी बील, अहोम गांव, रौमारी बील, मोइराधज कटागुरी, अकारबारी और मागुरमारी बील में अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के लिए 250 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

 ⁠

नगांव जिले के आयुक्त देवाशीष शर्मा ने बताया कि जलाशयों के किनारे अतिक्रमण के कारण, लगभग 15 राजस्व गांवों की स्थानीय आबादी पिछले कई वर्षों से ‘कृत्रिम बाढ़’ से बुरी तरह प्रभावित हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि मछली पालन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध तालाबों का प्रबंधन करने वाले लगभग 200 परिवार पहले ही इलाका छोड़ चुके हैं, क्योंकि जिले के अन्य हिस्सों में उनके अपने आवास हैं।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में संकरे और दलदली भूभाग के कारण अतिक्रमण वाली जगहों पर बुलडोजर तैनात नहीं किए जा सके, और 100 से अधिक मजदूरों को लगाया गया। बाद में, बुलडोजर और अन्य भारी उपकरणों को काम पर लगाया गया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में