भारत नेपाल सीमा पर कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
भारत नेपाल सीमा पर कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
महाराजगंज ( उप्र), पांच दिसम्बर (भाषा) एक कनाडाई नागरिक को फर्जी वीजा का उपयोग करने के कारण भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली आव्रजन जाँच चौकी पर गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को उसके पासपोर्ट से विमल डांस के रूप में पहचाना गया। अधिकारियों ने बताया कि वह एक टैक्सी में नेपाल से भारत की यात्रा कर रहा था, तभी उसे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कर्मियों ने सीमा द्वार पर रोका और सत्यापन के लिए आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह असल में पंजाब के मोहाली का रहने वाला है। आव्रजन और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके पासपोर्ट पर दिल्ली हवाई अड्डा आव्रजन कार्यालय का एक फर्जी स्टैंप मिला है।
सोनौली थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा, ‘वह जाली आव्रजन मुहर का इस्तेमाल करके नेपाल के रास्ते कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। हालांकि, उसके पास कनाडा का पासपोर्ट है, लेकिन उसके पास भारत का वैध वीजा नहीं है।’
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आव्रजन और विदेशी अधिनियम, 2025 की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
भाषा सं जफर संतोष नरेश दिलीप
दिलीप

Facebook



