सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में चंडीगढ़ में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में चंडीगढ़ में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चंडीगढ़ के एक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को एक कनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक की बहाली के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इस संबंध में सूचना मिलने के बाद चंद्र मोहन और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संदीप धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के एक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को बहाल करने के बदले में रिश्वत की मांग की।’’
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता को स्वच्छता निरीक्षक (संविदा) के पद से हटा दिया गया था क्योंकि वह एक दुर्घटना के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सका था।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



