सीबीआई ने रिश्वत मामले में रेलवे के उप मुख्य अभियंता, एनएचएआई अधिकारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत मामले में रेलवे के उप मुख्य अभियंता, एनएचएआई अधिकारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत मामले में रेलवे के उप मुख्य अभियंता, एनएचएआई अधिकारी को गिरफ्तार किया
Modified Date: July 25, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: July 25, 2023 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के एक मामले में रेलवे के एक उप मुख्य अभियंता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उप महाप्रबंधक और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सीबीआई ने भोपाल के हबीबगंज में तैनात पश्चिम मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता और कटनी में तैनात एनएचएआई के डीजीएम को मध्य प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचा परियोजना में शामिल एक निजी कंपनी से कथित तौर पर घूस मांगने के लिए गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि एनएचएआई अधिकारी उक्त ठेकेदार से डिजाइन, काम शुरू करने की स्वीकृति देने और लंबित बिल को पास कराने से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए रेलवे के उप मुख्य अभियंता की ओर से रिश्वत मांग रहा था।

 ⁠

भाषा गोला सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में