सीबीआई ने 15 साल पुराने बैंक धोखाधड़ी मामले में केरल से घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 15 साल पुराने बैंक धोखाधड़ी मामले में केरल से घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 15 साल पुराने बैंक धोखाधड़ी मामले में केरल से घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया
Modified Date: September 21, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: September 21, 2025 10:20 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) सीबीआई ने 15 साल पुराने बैंक धोखाधड़ी मामले में एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वह कथित तौर पर कानून से बच रहा था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि केरल के कोल्लम जिले का निवासी सुरेंद्रन जे. 2010 में पंजाब के लुधियाना में बैंक ऑफ इंडिया के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित था।

उन्होंने कहा, ‘आरोपी उक्त षड्यंत्र का मुख्य साजिशकर्ता था। पंजाब के मोहाली में सीबीआई की एसजेएम अदालत में सुरेंद्रन और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि सुरेन्द्रन मुकदमे में शामिल नहीं हुआ और उसे 2012 में भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में