आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी धमकी मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की |

आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी धमकी मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की

आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी धमकी मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : December 1, 2021/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सीबीआई ने धमकी के एक मामले की जांच अपने हाथों में ले ली है जिसमें तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी भी कथित तौर पर शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी।

एजेंसी ने 29 सितंबर को उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर प्रक्रिया के मुताबिक तमिलनाडु के सीबी-सीआईडी की प्राथमिकी के बाद फिर से प्राथमिकी दर्ज की। उच्चतम न्यायालय ने इस बारे में मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा था।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोप है कि एक अप्रैल 2015 को शिकायतकर्ता डी. पांडीराज चेन्नई पुलिस आयुक्त के कार्यालय से लौट रहे थे तभी तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक शिवनंदी के इशारे पर गणपति एवं दस अन्य ने उनके वाहन को रोक लिया, उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनसे शिकायत वापस लेने के लिए कहा।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)