सीबीआई ने पेरिया हत्याकांड में आरोप पत्र दायर किया |

सीबीआई ने पेरिया हत्याकांड में आरोप पत्र दायर किया

सीबीआई ने पेरिया हत्याकांड में आरोप पत्र दायर किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : December 3, 2021/11:30 pm IST

कोच्चि, तीन दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2019 में पेरिया में युवक कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में शुक्रवार को आरोप पत्र दायर कर दिया।

सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक ने दोहरे हत्याकांड में पांच माकपा कार्यकर्ताओं सहित 24 आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध रूप से जमा होने समेत विभिन्न मामलों में आरोप पत्र दायर किया।

सीबीआई ने बयान जारी कर बताया, “केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने (केरल के) कासरगोड जिले के पेरिया गांव में कृपेश और शरत लाल की कथित हत्या से संबंधित एक मामले में एर्णाकुलम सीजेएम के समक्ष कुल 24 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।”

केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि उसने गहन जांच की और 300 से अधिक गवाहों से पूछताछ की और मामले में कई दस्तावेज एकत्र किए।

सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान आरोप लगाया गया था कि क्षेत्र में दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच राजनीति से प्रेरित हमले और जवाबी हमले हुए थे और इसी क्रम में पीड़ितों पर हमले की साजिश रची गई थी।

एजेंसी ने कल अदालत को बताया था कि माकपा के पूर्व विधायक के वी कुन्हीरमन को इस मामले में चार अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया गया है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers