सीआरपीएफ की कोबरा इकाई में भर्ती गिरोह का भंडाफोड़, पांच कांस्टेबल पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया |

सीआरपीएफ की कोबरा इकाई में भर्ती गिरोह का भंडाफोड़, पांच कांस्टेबल पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया

सीआरपीएफ की कोबरा इकाई में भर्ती गिरोह का भंडाफोड़, पांच कांस्टेबल पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : October 14, 2021/8:20 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ कर असफल अभ्यर्थियों का नक्सल रोधी कमांडो इकाई ‘कोबरा फोर्स’ में चयन कराने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच कांस्टेबल पर मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि उक्त कांस्टेबल ‘कोबरा फोर्स’ के मुख्यालय में तैनात हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सीआरपीएफ के एक पूर्व कांस्टेबल पर भी मामला दर्ज किया गया है।

सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रेजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) मुख्यालय की ओर से सीबीआई को शिकायत मिली थी कि कुछ कांस्टेबल ने इकाई में तैनाती पूर्व के प्रशिक्षण के दौरान आरोप लगाया है कि एक ‘आपराधिक गिरोह’ काम कर रहा है और इससे संबंधित लोग असफल अभ्यर्थियों से रिश्वत लेकर कोबरा में इकाई में उनका चयन कराने में मदद कर रहे हैं।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)