सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में तीन रेलवे अधिकारियों पर मामला दर्ज किया
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में तीन रेलवे अधिकारियों पर मामला दर्ज किया
नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे में एक व्यक्ति को 15 लाख रुपये के बदले में नौकरी दिलाने के लिए भर्ती परीक्षा में हेराफेरी करने के आरोप में तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी ने मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग से मिली जानकारी पर ये कार्रवाई की।
प्राथमिकी में मालगाड़ी प्रबंधक राजेंद्र कुमार मीणा के अलावा रेलवे कर्मी सपना मीणा और चेतराम मीणा (सभी पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में तैनात) का नाम बतौर आरोपी दर्ज है।
इनके अलावा एक अन्य आरोपी लक्ष्मी मीणा का नाम भी शामिल है, जो कथित तौर पर एक उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा में शामिल हुई।
आरोप है कि सपना ने अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत करके एक व्यक्ति को रेलवे में धोखाधड़ी से नौकरी दिलाई तथा इसके बदले में 15 लाख रुपये की रकम वसूली।
बयान में कहा गया है कि एजेंसी ने राजस्थान के कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में आरोपियों के परिसरों पर तलाशी ली।
भाषा शफीक माधव
माधव

Facebook



