अमेठी में स्कूल के छात्र की मौत की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ली |

अमेठी में स्कूल के छात्र की मौत की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ली

अमेठी में स्कूल के छात्र की मौत की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : July 26, 2021/11:23 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में नवोदय विद्यालय के 11वीं कक्षा के एक छात्र की तीन साल पहले हुई रहस्यमय हालात में मौत की जांच सोमवार को अपने हाथ में ले ली। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

छात्र अभय प्रताप सिंह का शव रेल की पटरी के पास मिला था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 14 जनवरी, 2018 को सिंह के पिता अजय कुमार सिंह की शिकायत पर अमेठी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को फिर से दर्ज किया है। छात्र अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रावास में रहता था।

अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोग स्कूल अधिकारियों की मिलीभगत से उनके बेटे को स्कूल से ले गए थे और उसकी हत्या कर दी थी। अजय कुमार सिंह ने कहा था कि उन लोगों ने उसके शव को रेल पटरी के पास फेंक दिया। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि अपने कृत्य को छुपाने के लिए कथित हत्यारों ने स्कूल के प्रवेश रजिस्टर से प्रविष्टि हटा दी।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)