15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 03:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया है। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड जल्द ही इसके लिए टाइम टेबल जारी करेगा।

पढ़ें- आज से टोल प्लाजा में लागू किया गया Fastag सिस्टम, गलत लेन में घुसने पर देना ह…

बोर्ड के अनुसार लगभग एक महीने के भीतर ही परीक्षा करा ली जाएंगी और अगले एक महीने में ही परिणाम भी घोषित होगा। सीबीएसई के अनुसार, 15 फरवरी से व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी। मुख्य विषयों की परीक्षाएं फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होंगी।

पढ़ें- रेलवे ने दी यकीन ना करने वाली सुविधा, बिना पेमेंट बुक हो जाएगा टिकट…

सीबीएसई इस साल बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्दी घोषित करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड के अनुसार अब बोर्ड का सारा जोर अनुभव आधारित शिक्षा को लेकर है। इसके अलावा रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने की भी योजना है।

पढ़ें- करोड़ों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी बढ़…

गणेश हाथी 15 लोगों की ले चुका है जान