CBSE 2023 12th Region Wise Result 2023 : यहाँ चेक करें रीजन वाइस रिजल्ट, जानें कहा स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, कहा रहे पीछे
CBSE 2023 12th Result Direct Website Link
CBSE 2023 12th Result Direct Website Link: सीबीएसई ने अपने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार के परिणामों में लड़कियों ने बाजी मार ली हैं. उनका नतीजा लड़को के मुकाबले 6 फ़ीसदी अधिक रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.7% रहा है।
CBSE 2023 12th Region Wise Result 2023
आइए जानते हैं कि रीजन वाइज रिजल्ट कैसा रहा है.
CBSE 2023 12th Result Direct Website Link : रीजन वाइज कैसा रहा रिजल्ट
त्रिवेंद्रम (99.91 फीसदी)
बंगलुरू (98.64 फीसदी)
चेन्नई (97.40 फीसदी)
दिल्ली वेस्ट (93.24 फीसदी)
चंडीगढ़ (91.84 फीसदी)
दिल्ली ईस्ट (91.50 फीसदी)
अजमेर (89.27 फीसदी)
पुणे (87.28 फीसदी)
पंचकुला (86.93 फीसदी)
पटना (85.47 फीसदी)
भुवनेश्वर (83.73 फीसदी)
गुवाहाटी (83.73 फीसदी)
भोपाल (83.54 फीसदी)
नोएडा (80.36 फीसदी)
देहरादून (80.26 फीसदी)
प्रयागराज (78.05 फीसदी)
अगर रीजनवाइज रिजल्ट की बात करें, तो केरल के त्रिवेंद्रम शहर ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस शहर के सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले 99.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दूसरे नंबर पर बंगलुरू रहा है, जहां 98.64 फीसदी स्टूडेंस पास हुए हैं. तीसरा नंबरा चेन्नई का है, जहां पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 97.40 फीसदी रही है.

Facebook



