पाकिस्तान ने गांवों मेें दागे मोर्टार, पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान ने गांवों मेें दागे मोर्टार, पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 24, 2018 / 04:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू, कठुआ और सांबा में लगातार नौंवें दिन भी पाकिस्तानी रेंजरों और सेना ने अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार दागे। फायरिंग और मोर्टार की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई।

जम्मू, सांबा और कठुआ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से बुधवार सुबह से भारी गोलाबारी जारी है। जिले के अलग-अलग सेक्टरों से गंभीर रूप से घायल 11 मरीजों को अब तक जीएमसी अस्पताल लाया जा चुका है। बुधवार को हुई गोलीबारी में 10 वर्षीय शर्मा सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 12 हो गई जिसमें बीएसएफ के दो जवान और आठ महीने का एक बच्चा भी शामिल है। पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली गोलाबारी की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं।

वहीं, BSF के पांच जवानों सहित 40 लोग घायल भी हुए हैं। जान बचाने के लिए सीमावर्ती गांवों से करीब 76 हजार लोग पलायन कर चुके हैं। 100 से ज्यादा गांव सुनसान हो गए हैं। तीनों जिलों में अगले तीन दिन तक 200 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24