भारत में मातम ..जम्मू में जश्न

भारत में मातम ..जम्मू में जश्न

  •  
  • Publish Date - June 19, 2017 / 05:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

लंदन में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब. अपने  नाम कर लिया. पाकिस्तान के जीत के बाद जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी सदमे में है वहीं इस जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया. घाटी में लोगों ने पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गई. सुरक्षाबलों के साथ लोगों को झड़प भी हुआ. 

श्रीनगर में युवाओं ने पटाखे छोड़े, पाकिस्तानी झंडे लहराए और भारत विरोधी नारे भी लगाए। श्रीनगर के फतेहकदाल और साकीदफर और अनंतनाग में पुलिस और सुरक्षाबलों को कैंपों की तरफ पटाखा फेंकते युवाओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। 

त्राल में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने सड़कों पर निकलकर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि त्राल के हर गांव में विजय जुलूस निकाला गया। शहर में जमा हुई भारी भीड़ ने भारत विरोधी नारे लगाए।