केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आप के कार्यालय में जश्न का माहौल

केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आप के कार्यालय में जश्न का माहौल

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 03:04 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 03:04 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद यहां स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में जश्न मनाया गया।

खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया और ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए’ जैसे नारे लगाए।

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा।

आम चुनाव का आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा