केंद्र सरकार ने सीबीआई के पांच अधिकारियों और लोक अभियोजक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी |

केंद्र सरकार ने सीबीआई के पांच अधिकारियों और लोक अभियोजक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी

केंद्र सरकार ने सीबीआई के पांच अधिकारियों और लोक अभियोजक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 26, 2021/6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पांच अधिकारियों तथा एक वरिष्ठ लोक अभियोजक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने सीबीआई के जिन अधिकारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किया है उनमें एक सहायक पुलिस अधीक्षक और चार पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि मौलिक नियमावली उपबंध 56 (जे) के तहत राष्ट्रपति ने जनहित में उक्त अधिकारियों और वरिष्ठ लोक अभियोजक को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की।

इन अधिकारियों को तीन महीने का वेतन और अन्य भुगतान किया जाएगा। इस घटनाक्रम पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीआई की अखंडता और कर्तव्य निर्वहन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers