संसद की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा में बनेगा सेन्ट्रल हॉल: देवनानी
संसद की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा में बनेगा सेन्ट्रल हॉल: देवनानी
जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा परिसर में संसद की तर्ज पर एक सेन्ट्रल हॉल बनाया जाएगा।
आधिकारिक बयान के अनुसार, देवनानी ने राजस्थान विधानसभा सचिवालय और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ बैठक में सेन्ट्रल हॉल की रूपरेखा और परिकल्पना पर विस्तृत चर्चा की।
देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा भवन में सेन्ट्रल हॉल के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सेन्ट्रल हॉल बहुउद्देश्यीय होगा।
बैठक में उन्होंने विधानसभा भवन के पंचम तल पर सभागार के निर्माण कार्य की शुरुआत करने के निर्देश भी दिए।
देवनानी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रारूप का अवलोकन किया और निर्माण की अनुमानित लागत तथा समयावधि पर चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि यह कार्य अधिकतम एक वर्ष में पूरा किया जाए।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी

Facebook



