कोलकाता, 25 जून (भाषा) केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार के 1,500 करोड़ रुपये के ‘घाटल मास्टरप्लान’ को मंजूरी दे दी है। यह नदी की तलहटी की सफाई करने और राज्य में कम से कम 10 प्रमुख नदियों के तटबंधों को मजबूत करने वाली एक बड़ी परियोजना है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार इसका 60 फीसदी खर्च उठाएगी जबकि राज्य सरकार बाकी का खर्च उठाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें परियोजना निवेश समिति से मंजूरी मिली है लेकिन घाटल मास्टरप्लान के ठोस आकार लेने से पहले अब भी दो और स्वीकृति लेनी है, जिसमें से एक केंद्रीय वित्त मंत्रालय से लेनी है।’’
घाटल पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में एक निचला नदी क्षेत्र है जो लगभग हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है।
भाषा गोला शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)