‘एक देश, एक चुनाव’ व्यवस्था लागू करने के लिए कृत संकल्पित है केंद्र : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

'एक देश, एक चुनाव' व्यवस्था लागू करने के लिए कृत संकल्पित है केंद्र : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

‘एक देश, एक चुनाव’ व्यवस्था लागू करने के लिए कृत संकल्पित है केंद्र : केंद्रीय मंत्री मेघवाल
Modified Date: March 15, 2025 / 09:54 pm IST
Published Date: March 15, 2025 9:54 pm IST

जयपुर, 15 मार्च (भाषा) केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ व्यवस्था लागू करने के लिए कृत संकल्पित है।

मेघवाल यहां एक निजी विश्वविद्यालय के नये अकादमिक खंड का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ लागू करने के लिए कृत संकल्पित है। वर्ष 1952, 1957, 1962 और 1967 में भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे।”

 ⁠

मेघवाल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ को देशहित में बताया। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ को निर्वाचन आयोग, हमारी समितियों, नीति आयोग के समूह और फिर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति ने अपनी सहमति दी है और केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी इसे मंजूरी दे दी है।

मंत्री ने कहा कि इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया, जो अभी संयुक्त संसदीय समिति के पास विचाराधीन है और इस पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

कार्यक्रम से इतर मीडिया के एक सवाल के जवाब में मेघवाल ने कहा, “कुछ ऐसे दल हैं, जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण पर बल देते हैं।”

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में