चन्नी ने कोविड से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का आग्रह किया |

चन्नी ने कोविड से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का आग्रह किया

चन्नी ने कोविड से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का आग्रह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 25, 2021/12:20 pm IST

Channi urges to pay Rs 4 lakh compensation : चंडीगढ़, 24 नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये मुआवजा पर्याप्त नहीं है। चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है।

चन्नी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें।

भाषा यश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)